संगरूर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 21 पिस्तौल समेत पांच को दबोचा

in #punjablast year

crime-chandigarh-punjab-national-sangrur-police-sangrur-police-news-sangrur-news-sangrur-l_1694522204.jpeg
पूछताछ के दौरान यह बात भी सामने आई कि आरोपियों से असलहे की ये खेफ राजीव कौशल उर्फ गग्गू निवासी देहलां जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) ने मंगवाई थी। उसने ही अवैध हथियार बनाने वाले व्यक्ति से इनका संपर्क करवाया था।पंजाब में अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का संगरूर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 21 पिस्तौल भी बरामद की हैं। इन्हें मध्य प्रदेश से लाया गया था। वसूली और आपसी गैंगवार में इन असलहों का इस्तेमाल किया जाना था। एडीजीपी पटियाला रेंज मुखविंदर सिंह छीना ने बताया कि थाना छाजली पुलिस ने सूचना मिलने पर महलां चौक में दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तो बैग में 21 पिस्तौल मिले। दोनों की पहचान बलजिंदर सिंह उर्फ रॉक निवासी लुधियाना और करन शर्मा निवासी लुधियाना के रूप में हुई।