110 करोड़ की लागत से आदमपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल तैयार

in #punjablast year

आदमपुर एयरपोर्ट से एक मई 2018 को दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली की पहली सिविल फ्लाइट चालू हुई थी। मेकशिफ्ट अरेंजमेंट के तहत 2018 में बनाए गए इस सिविल टर्मिनल का अधिकतर हिस्सा फाइबर, प्लाईवुड एवं लोहे की चादरों से तैयार किया गया था। इस टर्मिनल को मार्च 2020 में ही तैयार होने वाली नई इमारत में शिफ्ट किया जाना था।जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 110 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो गया है। अब तीन साल बाद फिर से उड़ानें शुरू होंगी। हाल ही में नवनियुक्त लोकसभा सांसद सुशील रिंकू ने इसका दौरा किया और कामकाज में तेजी लाने को कहा था। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता, नांदेड़ के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे दी है। आदमपुर से स्पाइसजेट और स्टार एयर एयरलाइंस कंपनियों उड़ान भरने का टेंडर लिया है।
child-is-born-in-a-flying-flight-then-what-will-be-citizenship_1634718440.jpeg