ईसीई एस्पिरेंट्स के लिए आखिर क्यों CGC Landran है उनकी प्रमुख पसंद?

in #punjab2 years ago

CGC Landran से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग करने का मतलब है एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन) द्वारा एक मान्यता प्राप्त डिग्री लेना, जो अपने आप में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन का सिंबल माना जाता है। वर्ष 2001 में स्थापित CGC Landran अपने छात्रों को सफल भविष्य बनाने के विभिन्न अवसर प्रदान करता आया है जिसके परिणाम स्वरुप CGC के छात्र हर क्षेत्र मे सफलता का परचम लहराते आए हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) ब्रांच, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में हुए बेहतर ग्रोथ के कारण अपने एस्पिरेंट्स के लिए बेहतरीन स्कोप प्रदान करती है। इस सेक्टर की एडवांसमेंट हमेशा से ही प्रोफेशनल्स को थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों पहलुओं की बेहतरीन जानकारी रखते हुए कुशल और अनुभवी बनने की डिमांड करती है।
download (11).jpg