सिसोदिया ने कहा- रोहिंग्याओं को दिल्ली में स्थायी आशियाना दे रहा केंद्र

in #punjab2 years ago

दिल्ली के मदनपुर खादर से बक्करवाला के फ्लैट में रोहिंग्या को शिफ्ट करने के मसले पर उठे विवाद पर दिल्ली सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार रोहिंग्याओं को चुपके से दिल्ली में स्थायी तौर पर बसाने की कोशिश कर रही है। आरोप है कि केंद्र सरकार के इशारे व उपराज्यपाल के निर्देश पर अधिकारियों ने इस मसले पर फैसला कर लिया। साथ ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जानकारी के बगैर उपराज्यपाल को मंजूरी के लिए भी भेज दिया। दिल्ली सरकार ने इसे देश और दिल्ली की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोहिग्याओं को बक्करवाला में रखने का ब्लू प्रिंट केंद्र सरकार ने तैयार कर रखा है। केंद्र सरकार का इरादा दिल्ली के बक्कड़वाला में एनडीएमसी के ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में हजारों रोहिंग्याओं को बसाने का है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आधिकारिक तौर पर इसके लिए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इस फैसले को उन्होंने एतिहासिक तक बता दिया। सिसोदिया के मुताबिक, दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दरकिनार करके साजिशन केंद्र सरकार और उपराज्यपाल ने रोहिग्याओं को स्थायी तौर पर बसाने की योजना तैयार की है। इस मसले की फाइल की नोटिंग से साफ पता चलता है कि अधिकारियों को किस तरह से आदेश दिए जा रहे हैं।