केंद्र सरकार के फैसले का हो रहा विरोध

in #punjab2 years ago

चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा श्री दरबार साहिब पर लगाए जी.एस.टी. को लेकर मामला गरमा गया है। अब इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट सामने आया है। सी.एम. मान ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा श्री दरबार साहिब नजदीक स्थित सरायों पर 12% जी.एस.टी. लगाने के फैसले की सख्त निंदा करते हैं। धार्मिक स्थान सभी के लिए बराबर है और यह टैक्स तीर्थयात्रियों की भक्ति पर लगाया गया है। सी.मान. ने केंद्र सरकार से अपील की है कि अपने इस फैसले को तुरन्त वापस लिया जाए।
बता दें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी सचखंड श्री दरबार साहिब से जुड़ी सरायों को जी.एस.टी. के दायरे में लाने के भारत सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है। शिरोमणि कमेटी के उप सचिव मीडिया कुलविंदर सिंह रामदास ने कहा कि भारत सरकार का यह फैसला बेहद निंदनीय है और इस संगत विरोधी फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।bhagwant_mann_new-sixteen_nine.webp