2020 में डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर मोदी सरकार ने 36 घंटे में खर्च किए थे 38 लाख रुपए, RTI में खुलासा

in #punjab2 years ago

केंद्र सरकार ने 2020 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 36 घंटे की राजकीय यात्रा में शामिल आवास, भोजन, रसद आदि पर लगभग 38 लाख रुपए खर्च किए। विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय सूचना आयोग को इसकी जानकारी दी। भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और कई शीर्ष अधिकारियों के साथ 24-25 फरवरी, 2020 को अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली का दौरा किया था।
ट्रंप ने 24 फरवरी को अहमदाबाद में करीब तीन घंटे बिताए थे। इस दौरान उन्होंने 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में भी भाग लिया था, साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी और नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक विशाल सभा "नमस्ते ट्रम्प" को संबोधित किया था। 24 फरवरी को ही ट्रंप आगरा में ताजमहल देखने गए थे। 25 फरवरी को ट्रंप ने राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया था, जहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी।