भुक्की व अफीम सहित ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, मामला दर्ज

in #punjab2 years ago

खन्ना: पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. रवि कुमार के दिशा-निर्देशों पर चलाई मुहिम के तहत पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को 30 किलो भुक्की तथा 150 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

इस दौरान एस.एच.ओ. सदर नछत्तर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने थानेदार बरजिंदर सिंह की अगुवाई में प्रिंसटाइन माल के पास नाकाबंदी की हुई थी तो मंडी गोबिंदगढ़ की तरफ से अशोक लिलैंड ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख ड्राइवर ट्रक बैक करने लगा तो पुलिस ने उसे रोका जिसकी पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र तिरलोचन सिंह निवासी बरमालीपुर के तौर पर हुई। जांच दौरान रखे प्लास्टिक के थैले से 30 किलो भुक्की तथा 150 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पुलिस कथित आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से किसके लिए भुक्की व अफीम लाता था। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान जिन लोगों के नाम उजागर किए जाएंगे पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।2.jpg