सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी का मामला

in #punjab2 years ago

लहरागागा (गर्ग): गांव लेहलखुर्द के सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी व अन्य सुविधाओं को लेकर भा.कि.यू. एकता उगराहां के नेतृत्व में नगर वासियों द्वारा स्कूल को ताला लगाकर दिया जा रहा धरना निरंतर तीसरे दिन जारी रहा। गांव वासियों संघर्ष कमेटी व किसान यूनियन के साथ साथ छोटे छात्रों द्वारा लगरा पातड़ा मुख्य मार्ग पर 2 घंटे ट्रैफिक जाम करके धरना देते मांगें मानने की अपील की।

धरने में चाहे तहसीलदार प्रवीण कुमार ने पहुंचकर स्कूल में एक अध्यापक की नियुक्त करने का यकीन दिलाया परंतु संघर्ष कमटी व गांववासी सारी मांगे मानने पर अड़िग रहे। सांकेतिक धरना समाप्त करते प्रवक्ताओं ने कल मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने व पंजाब सरकार का पुतला जलाने का ऐलान किया।

बच्चों के माता पिता ने कहा कि वह बच्चों को महंगे स्कूलों नहीं पढ़ा सकते। सरकारी स्कूल ही उनके बच्चों का भविष्य है। केंद्र सरकार द्वारा लाई शिक्षा नीति 2020 सरकारी शिक्षा अदारों को प्राइवेट करने की नीति है। आज के धरने को भा.कि.यू. एकता उगराहां ब्लाॅक लहरा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सूबा सिंह, करनैल सिंह, हरजिन्द्र सिंह, बिंदर सिंह, शिवराज सिंह, बलजीत सिंह, हरसेवक सिंह, जगदीप सिंह, सोमी आदि ने संबोधित किया।2.jpg