नशे के कारोबार पर नकेल, पंजाब में 7.93 लीटर की गोलियां और फार्मा ओपिओइड के इंजेक्शन जब्त

in #punjab2 years ago

पुलिस-महानिरीक्षक-आईजीपी-सुखचैन-सिंह-गिल-1.jpg
चंडीगढ़। नशे के खिलाफ जारी जंग के बीच पंजाब पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में राज्यभर में 7.93 लाख से ज्यादा टैबलेट, कैप्सूल और फार्मा ओपिओइड के इंजेक्शन जब्त किए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. जब्त किए गए फार्मा ओपिओइड में 6.82 लाख नशीले टैबलेट, 17,169 इंजेक्टेबल नशीले पदार्थ, 85,442 नशीले कैप्सूल और 8,648 नशीले सिरप शामिल हैं. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन सिंह गिल ने यहां साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि बड़ी बरामदगी फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक अवैध भंडारण गोदाम में छापे के दौरान 7 लाख से अधिक फार्मा ओपिओइड की बड़ी जब्ती के बाद एक फार्मास्युटिकल ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करने के बाद हुई है.

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 👆👆👆