सोना ग्राहकों की लगी लॉटरी, कीमत में हुई रिकॉर्डतोड़ गिरावट,

in #punjab2 years ago

5a53f36767012c26336ad5ad0547c6b8.webp
नई दिल्लीः भारत में अब शादियों का सीजन जोरों से चल रहा है,जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शादियों की बेला को देखते हुए देशभर के सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखी जा रही है। दूसरी ओर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में भी नरमी देखी जा रही है, जिसके चलते गोल्ड खरीदारी करने का यह सबसे अच्छा मौका है।

सोना इन दिनों अपने उच्चतम स्तर से करीब 5,500 रुपये सस्ते में बिक रहा है। इस बीच अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। गुरुवार को भी सोने की कीमत में गिरावट होने से ग्राहकों का चेहरा खिल उठा.

10 ग्राम 24-कैरेट सोने के भाव में 280 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद गोल्ड 51,820 रुपये है। एक किलो चांदी 1,000 रुपये की कमी देखने को मिली, जिसके बाद 60,600 रुपये में बिक रही है।
जानिए दिल्ली सहित इन शहरों में सोने का भाव
भारतीय सर्राफा बाजारों की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 47,500 रुपये में खरीदा जा रहा है। इतनी ही मात्रा में पीली धातु चेन्नई में 47,400 रुपये देखने को मिल रही है।5a53f36767012c26336ad5ad0547c6b8.webp