राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत उद्यम संवर्धन की हुई बैठक

in #punjab2 years ago

बालाघाट। ग्रामीण आजीविका मिषन-बालाघाट अन्तर्गत संचालित एवं प्रस्तावित संकुल स्तरीय संगठन द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार की अध्यक्षता में समस्त जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय एन.आर.एल.एम. एवं एन.आर.ई.टी.पी. अमले की बैठक आयोजित की गई।

इसमें प्रमुख रूप से संकुल स्तरीय संगठन द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित गतिविधियॉ जैसे विकासखण्ड-बैहर में कोदो चावंल एवं ड्राई मशरूम, वारासिवनी से अगरबत्ती निर्माण, चिनौर चावल, मशरूम व अचार, विकासखण्ड-परसवाड़ा से झाडु निर्माण एवं विकासखण्ड-बालाघाट से बैग निर्माण, हल्दी उत्पादन व मसाला युनिट, विकासखण्ड-बिरसा से कोदो चावल ब्रिक्स सब्जी उत्पादन, विकासखण्ड कटंगी से हल्दी उत्पाद, ऑयल पाउडर, विकासखण्ड-खैरलांजी से गुड़, सरसो तेल, दुग्ध उत्पादन, विकासखण्ड-किरनापुर से दोना पत्तल, मिक्चर मशीन मसाला युनिट विकासखण्ड-लालबर्रा से पेपर कप, दोना पत्तल, ब्रिक्स व सिन्थेटिक साबुन, विकासखण्ड-लांजी से मसाला युनिट, सैनेटरी पैड, बर्तन साबुन आदि का पावर पाइंट प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से गतिविधि अवधारणा संचालित युनिट की जानकारी गतिविधि का स्थान वित्तीय स्त्रोत, मानव संसाधन गतिविधि में उत्पाद निर्माण प्रक्रिया स्थायी पूंजी व कार्यशील पूंजी व गतिविधि से प्राप्त आय, मासिक आय एवं बैकवर्ड लिंकेज व फारवर्ड लिंकेज के साथ-साथ विपणन रणनीति बिन्दु मुख्य थे।

विकासखण्ड परसवाडा अन्तर्गत संगम संकुल स्तरीय संगठन परसवाडा द्वारा संचालित रोड़ रोलर गतिविधि की जानकारी सीएलएफ अध्यक्ष श्रीमती कुन्ता चौधरी से प्राप्त की गई। जिसमें अध्यक्ष द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया गया कि अभी तक उन्हें रोड़ निर्माण के 07 कार्य मिले है, जिसका भुगतान लगभग 3-50 लाख रू. है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सीएलएफ अध्यक्ष से उक्त के संबंध में सुझाव चाहा गया जिसके परिपालन में सीएलएफ अध्यक्ष द्वारा कार्य को अच्छा बताते हुए अन्य विकासखण्ड में कार्य दिलाने कहा गया।54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krud5qFFVoJBZN21mLhckFbmxDmFnARgTWZjEHmeQyb4WwvFRWkfeHjcZvLMWbCRYzsGLbfM586S5kPVPdW6poFUFMHmcK3t.jpeg