बच्चों के माध्यम से दिया जा रहा राष्ट्रप्रेम का संदेश

in #punjab2 years ago

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krudsvYf54YcT16rWDFWBBkveZy3ph49uZtTjU9Gc4qCv4gQusYk7Xcar1QCNHsjigv1DtZGqaHiaTUSj57uDtuHM8AwzsWe.jpegहरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न कॉलेजों में देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सण्डीला के आईआर इण्टर कॉलेज, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बहुती कला भरावन तथा बेनी माधव गर्ल्स इण्टर कॉलेज में कार्यक्रमों का आयोजन किया। बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर सुंदर झांकी का प्रस्तुतीकरण किया तथा देशभक्ति का संदेश दिया। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए जन-जन को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए बच्चों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐