स्वदेशी Howitzer तोपों की सलामी से निखरेगा लालकिले का रंग

in #punjab2 years ago

1660157400532.jpgइस साल लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पारंपरिक 21 तोपों की सलामी के दौरान पहली बार स्वदेश विकसित होवित्जर तोप का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी मारक क्षमता 45 किलोमीटर है.रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत इस तोप के लिए ‘एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम’ (एटीएजीएस) विकसित की. रक्षा सचिव अजय कुमार ने बुधवार को कहा कि 21 तोपों की सलामी में परंपरागत रूप से इस्तेमाल की जा रही ब्रिटिश तोपों के साथ एटीएजीएस तोप का भी इस्तेमालकी जा रही ब्रिटिश तोपों के साथ एटीएजीएस तोप का भी इस्तेमाल किया जाएगा.रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तोप का इस्तेमाल करने की पहल स्वदेश में ही हथियारों और गोला-बारूद विकसित करने की भारत की बढ़ती क्षमता का प्रमाण होगी. समारोह के लिए तोप में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं. होवित्जर तोप एक मिनट में सात गोले दाग सकती है.

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻