पंजाब सरकार का दावा, 4 महीनों में अदा किया 10,366 करोड़ का कर्ज

in #punjab2 years ago

चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने दावा किया है कि राज्य को फिर से विकास की पटरी पर लाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से न सिर्फ अपना राजस्व बढ़ाने बल्कि अपने कर्जों की अदायगी के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं. पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की तरफ से चार महीनों के दौरान 10,366 करोड़ रुपए की कर्ज अदायगी की गई है, जबकि इसी मियाद के दौरान सरकार ने 8100 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जिससे 2266.94 करोड़ रुपए के कर्ज की कटौती की. उन्होंने कहा कि इन अदायगियों में पंजाब राज्य कृषि सहकारी बैंक ( पी. एस. ए. सी. बी) और पनसप जैसी संस्थाओं को बचाने के लिए अदा किये गए भुगतानों के अलावा बिजली सब्सिडी के लिए मासिक अदायगियां भी शामिल हैं.