आकर्षण का केंद्र बना लुधियाना का शिव दुर्गा मंदिर

in #punjab2 years ago

श्री शिव दुर्गा मंदिर 33 फूटा रोड ग्यासपुरा भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन, भक्तजन सुबह से ही यहां जलाभिषेक करने पहुंच जाते हैं। मुख्य पुजारी पंडित आचार्य सूरज शास्त्री ने बताया कि मंदिर में शिव परिवार के साथ-साथ दुर्गा माता, बाबा बालकनाथ, मां सरस्वती, भैरव बाबा, बजरंगबली, श्री राम दरबार, राधा कृष्ण, श्री लक्ष्मी, नारायण, गणपति महराज, काली माता आदि देवी देवताओं के स्वरूप विद्यमान है।
दूर-दूर तक प्रसिद्ध है मंदिर, साल 1995 में हुई थी स्थापना
बता दें कि, मंदिर की स्थापना वर्ष 1995 में पूर्व मेयर हाकम सिंह ग्यासपुरा द्वारा की गई थी। स्थापना के बाद यह मंदिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया। मंदिर में प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस मंदिर की प्रसिद्धि अब दूर-दूर तक फैल गई है।
28_07_2022-shiv_mandir_ludhiana_22931237.jpg