पंजाब में गैंगवार की आशंका

in #punjab2 years ago

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग की धमकी के बाद खरड़ स्थित सीआईए स्टाफ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। कार्यालय के आसपास कमांडो की तैनाती कर दी गई है। गौरतलब है कि इसी कार्यालय में पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अलावा उसके साथ जग्गू भगवानपुरिया को रखा है।
बंबीहा गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया को जान से मारने की धमकी दी है और बीते दिनों बिश्नोई के कुछ गुर्गों पर भी बंबीहा गैंग ने हमले किया है। इस बीच, शुक्रवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने फिलीपींस के मनीला शहर में बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर मनदीप की गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। इस घटना और बिश्नोई-बराड़ की बंबीहा गैंग को चुनौती को देख पुलिस सतर्क हो गई है। दोनों गुटों के बीत गैंगवार बढ़ने की आशंका जताई गई है और इसके तहत बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई पर हमला कर सकता है। हाल ही में पुलिस को यह खुफिया जानकारी भी मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर पेशी में अदालत ले जाते वक्त हमले की योजना बंबीहा गैंग बना रहा है। मनदीप की हत्या के बाद ऐसे हमले की आशंका और बढ़ गई है। यही वजह है कि खरड़ में सीआईए स्टाफ कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।