दो दिन की गिरावट के बाद शेयर मार्केट में तेजी

in #punjab2 years ago

हफ्ते के दो दिन की गिरावट गंवाकर आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 547.83 अंक या 0.99% ऊपर 55816.32 पर और निफ्टी 158.00 अंक या 0.96% ऊपर 16641.80 पर बंद हुए। निफ्टी पर सन फार्मा, SBI, L&T, डिविस लैब्स और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल और कोटक महिंद्रा बैंक में बढ़त वाले टॉप शेयर रहे।
बैंक, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक, फार्मा इंडेक्स 1-2% की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38% चढ़ा। आज रुपया मंगलवार के 79.76 प्रति डॉलर के बंद के मुकाबले 14 पैसे नीचे 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
sharemarket.jpg