पंजाब में IPL खिलाड़ी पर जानलेवा हमला

in #punjab2 years ago

पंजाब के लुधियाना में आईपीएल खेल चुके क्रिकेटर करण गोयल पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार रात का है। रेस्तरां के अंदर प्रबंधकों और मेहमानों के बीच विवाद हुआ तो प्रबंधकों ने मेहमानों को बंधक बनाकर पीटा और हथियार तान कर धमकी दी। इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद राजगुरु नगर के रहने वाले अनिरुद्ध गर्ग की शिकायत पर महानगर के प्रसिद्ध रेस्तरां कारोबारी एसएस बिंद्रा, उनके बेटे गुरकिरत बिंद्रा, पुनीत बिंद्रा, मैनेजर पवन और मैनेजर अजय के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के साथ-साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बकलावी होटल में हुई मारपीट में बठिंडा के एमटीपी एसएस बिंद्रा और उनके बेटों ने आईपीएल खेल चुके करण गोयल के सिर में बोतल और रॉड मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। करण का इलाज डीएमसी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। उधर, पीड़ित अनिरुद्ध गर्ग ने प्रेस वार्ता कर एमटीपी एसएस बिंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह समझौता कर लें तो उनके लिए अच्छा रहेगा। नहीं तो आगे उन्हें और भी घातक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे लोगों के फोन आ चुके हैं कि बिंद्रा के साथ समझौता कर लें। अनिरुद्ध ने कहा कि एक तो उनके कई लोगों को बंधक बनाकर पीटा गया। जब उनके पिता एसएस बिंद्रा के आने पर बात करने लगे तो मामला सुलझाने के बजाय बिंद्रा ने अपने बेटों और स्टाफ को बोलकर और पिटवाया। इसके बाद उनके सिर पर बोतल और डंडों से हमला किया गया।