बैंकों में अनक्लेम्ड मनी बढ़ी

in #punjab2 years ago

महंगाई के इस दौर में लोग पैसा बचाने में जुटे हैं। वहीं देश के बैंको में अरबों रुपए की धनराशि ऐसी पड़ी है, जिसका कोई वारिस नहीं है। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसी अनक्लेम्ड मनी को उनके सही वारिसों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा की है। बैंक के मुताबिक देश के 8 ऐसे राज्य हैं, जहां पर इस तरह की रकम सबसे ज्यादा बैंकों में भरी पड़ी है।
रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020-21 में बैंकों में मौजूद अनक्लेम्ड मनी का यह अमाउंट 39,264 करोड़ रुपए था। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों में बिना दावे वाली राशि बढ़कर 48,262 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। ऐसे में बिना दावे वाली जमा राशि के असली दावेदारों की तलाश के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया है।
bank.webp