सिर्फ 10 रुपये के मुरमुरे से तैयार करें टेस्टी स्नैक्स, जानें आसान रेसिपीज

in #punjab2 years ago

अगर आप चाय के साथ कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो हर भारतीय घरों में चाय के साथ कुछ न कुछ सर्व किया जाता है जैसे- नमकीन, स्नैक्स, कुरकुरे, बिस्कुट आदि। लेकिन हर रोज तला- भुना खाने से लोगों को काफी दिक्कत हो जाती हैं जैसे- लोगों का वजन बढ़ने लगता है। इसलिए लोग कुछ लाइट खाना पसंद करते हैं जैसे- मुरमुरे आदि। बता दें कि मुरमुरे न सिर्फ खाने में लाइट होते हैं बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं। मुरमुरे की ये डिफरेंट रेसिपीज ट्राई कर सकती हैं। हर भारतीय घरों में चाय के साथ कुछ न कुछ सर्व किया जाता है जैसे- नमकीन, स्नैक्स, कुरकुरे, बिस्कुट आदि। लेकिन हर रोज तला- भुना खाने से लोगों को काफी दिक्कत हो जाती हैं जैसे- लोगों का वजन बढ़ने लगता है। इसलिए लोग कुछ लाइट खाना पसंद करते हैं जैसे- मुरमुरे आदि। बता दें कि मुरमुरे न सिर्फ खाने में लाइट होते हैं बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं।
आपने यकीनन बाहर से मुरमुरे की कई तरह की डिफरेंट भेल या फिर स्नैक्स ट्राई किए होंगे, लेकिन आज हम आपको केवल 10 रुपए के मुरमुरे से 2 तरह की डिफरेंट रेसिपीज बना सिखा रहे हैं, जिसे आप 10 मिनट में तैयार कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
आप घर पर मार्केट जैसी भेल तैयार कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको मुरमुरे खरीदने की जरूरत होगी क्योंकि बाकी सामान आपको घर पर आसानी से मिल जाएगा। घर पर भेल बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि आप इसे सिर्फ 5 मिनट में तैयार कर सकती हैं, कैसे आइए जानते सामग्री
मुरमुरे- 1 कप
प्याज- 1 (कटा हुआ)
टमाटर- 1 (कटा हुआ)
नींबू का रस- 2 चम्मच
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
स्वादानुसार- नमक
स्वादानुसार- चाट मसाला
बनाने का तरीका
भेल बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में मुरमुरे निकालकर रख लें।
अब आप इसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर सभी सामग्री को काटकर रख दें।
फिर बाउल में प्याज-टमाटर डालें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।
फिर इसमें आप सभी मसाले डालें और ऊपर से नींबू डालकर सर्व करें।Murmura-bhel.jpgmurmura-snacks-under-10-rupees-in-hindi.jpg

Sort:  

मेने आपकी खबर लाइक कर दी आप भी मेरी खबर लाइक करे।