आम आदमी क्लिनिक में मुफ्त होंगे 41 प्रकार के टेस्ट

in #punjab2 years ago

चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने पंजाब सरकार द्वारा 15 अगस्त से आम आदमी क्लीनिक शुरू की जा रही हैं। इनमें 41 प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे। आम आदमी क्लिनिक में एमबीबीएस डाक्टर समेत 4 स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे।
अकाली-भाजपा सरकार के दौरान बनाए गए सेवा केंद्रों में खोले जा रहे इन आम आदमी क्लीनिक के श्मशानघाट व गांव के तालाबों के पास स्थापित होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक न एक दिन तो सभी को श्मशान घाट में जाना ही है।26_07_2022-aam_aadmi_clinic_22925599.jpg