Monkeypox के 2 केस आए सामने: केंद्र सरकार अलर्ट

in #punjab2 years ago

मंकीपॉक्स के दो केस सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने अलर्ट हो हो गई है। केंद्र सरकार ने सोमवार को बंदरगाहों और हवाई अड्डों से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने को कहा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि ऐसा करने से मंकीपॉक्स के प्रसार को रोका जा सकेगा। केरल में बीते दिनों मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया था। सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि बैठक में एयरपोर्ट और बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय निदेशकों ने भाग लिया।monkeypoxvirus2-1658140240.jpgसरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें सभी आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। इससे देश में मंकीपॉक्स के मामलों को कंट्रोल किया जा सकता है। बंदरगाहों और हवाई अड्डों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई गाइडलाइन फॉलो करनी होगी।