पंजाब एनकाउंटर: 300 पुलिस जवान, 4 घंटे तक फायरिंग, ऐसे ढेर हुए सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे

in #punjab2 years ago

पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को हुआ गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के हत्यारों और पुलिस के बीच जारी मुठभेड़ 4 घंटे की फायरिंग के बाद खत्म हो गई। करीब 4 घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने दो शूटर्स को ढेर कर दिया। पुलिस ने अमृतसर के एक गांव में शूटर्स को घेर लिया था। जहां दोनों तरफ से फायरिंग की आवाजें आ रही थी। अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच यह मुठभेड़ हुई।तीन पुलिसकर्मी और एक पत्रकार घायल
पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े दो शूटर्स को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने बताया कि शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा मारे गए। वहीं तीन पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है। एक पत्रकार को भी गोली लगी है। साथ ही दो स्थानीय लोगों के भी घायल होने की सूचना है।शूटर मनु और रूपा ढेर
एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुएएडीजीपी पंजाब प्रमोद बान, जो एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के चीफ भी हैं, उन्होंने बताया कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जो 2 शूटर मनु और रूपा फरार थे, दोनों की मुठभेड़ में मौत हुई है। 3 पुलिसकर्मी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं। मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुई है। मौके से एक बैग भी पुलिस को बरामद हुआ है।IMG_20220721_120747.jpg