तेज रफ्तार बरसात के कारण धसी मुख्य सड़क, बड़ा हादसा होने से टला

in #punjab2 years ago

लुधियाना। स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले शहर के हालातों के बारे में बारिश ने पूरी पोल खोलकर रख दी। कई सड़कें टूट चुकी हैं और कइयों पर पानी खड़ा है। शुक्रवार रात और शनिवार की सुबह पड़ी बारिश से शहर की एक सड़क ही धस गई। हालांकि यहां से कुछ समय पहले ही निकला टिप्पर गड्ढे में गिरने से बच गया। सड़क धसने के कारण दोनों तरफ से चलने वाला ट्रैफिक रोक दिया गया। एक बार तो लोग भी दहशत में आ गए थे, लेकिन कुछ समय बाद रास्ता एक तरफ से खोला गया। घटना हलका आत्मनगर के सुआ रोड की है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह रेत से भरा टिप्पर गुजरा तो सड़क धंस गई। लोग बताते हैं कि इस सड़क पर रोजाना रेत से भरे टिप्पर गुजरते हैं जिस कारण सड़क अक्सर टूट जाती है।
वहीं बरसात के मौसम ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। सड़क में कहीं न कहीं मैटेरियल की कमी रही है, जिस कारण सड़क धंस गई है। जिस जगह सड़क धंसी है, उस जगह सड़क के नीचे कहीं मिट्टी नजर नहीं आ रही। लोग अंदाजा लगा रहे कि करीब 12 से 15 फुट गहरा गड्ढा सड़क में पड़ गया। गड्ढे की चौड़ाई करीब 6 फीट है। सड़क फट जाने के कारण वाहन चालकों को परेशानी आ रही है। लोगों के लिए भी खतरा खड़ा हो गया है। स्कूल बसें इत्यादि बहुत सावधानी से गुजर रही हैं। लोगों ने कुछ वृक्षों की टहनियां व पत्थर गड्ढे के आगे लगाए हैं, ताकि कोई हादसा न हो वहीं, लोगों ने नगर निगम को सूचित कर दिया है, ताकि सड़क की मरम्मत समय रहते कराई जा सकते, हादसे होने का खतरा है। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी, जिसके बाद यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही गड्ढे को भर दिया जाएगा।