पंजाब में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

in #punjab2 years ago

पंजाब में कोरोना से 9 मरीजों की मौत हो गई जबकि 194 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। कम सैंपलिंग के बावजूद हालात दिनों दिन बदतर होकर सामने आ रहे हैं उल्लेखनीय है कि राज्य के चिकित्सा विशेषज्ञ पहले ही कह चुके हैं कि कम सैंपलिंग के चलते सही स्थिति का आंकलन नहीं किया जा सकता। इससे बाद में मरीजों की संख्या बढ़कर सामने आ सकती है क्योंकि कम सेंपलिंग से सही तरह से स्क्रीनिंग नहीं हो सकती। मृतक मरीजों में 2 मरीज जालंधर के रहने वाले थे जबकि एक-एक मरीज बठिंडा, होशियारपुर, मुक्तसर, संगरूर, फरीदकोट तथा मोहाली का रहने वाला था।
स्वास्थ अधिकारियों के अनुसार फरीदकोट, मोहाली तथा कपूरथला के मरीज रिकॉर्ड खंगालने के बाद सामने आए चिंकी पहले मृत्यु हो चुकी थी लेकिन पता आज चला है। राज्य में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 781441 हो गई है। इनमें से 20455 मरीजों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि 1 अप्रैल से अब तक 149 मरीजों की कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मौत हुई है।