गूगल स्ट्रीट व्यू भारत में हुआ लॉन्च इसकी मदद से स्पीड लिमिट, सड़क पर चल रहे काम की जानकारी मिलेगी

in #punjab2 years ago

गूगल ने भारत में भी गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर का इंतजार बहुत लंबे समय से हो रहा था, कंपनी ने करीब 15 साल पहले ही इसे अमेरिका में लॉन्च कर दिया था। लोग अब घर बैठे ही लैंडमार्क का पता लगा पाएंगे और किसी भी प्लेस या रेस्तरां का एक्सपीरिएंस कर सकेंगे। गूगल मैप अब लोकल ट्रैफिक पुलिस की मदद से स्पीड लिमिट, किसी रोड के बंद होने और उसमें चल रहे काम की जानकारी और बेहतर ट्रैफिक लाइट दिखाने में भी मदद करेगा।टेक महिंद्रा से की पार्टनरशिप
गूगल स्ट्रीट व्यू फीचर को कंपनी ने एडवांस मैपिंग सॉल्यूशंस कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसल्टिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सर्विस और सॉल्यूशन की लीडिंग कंपनी टेक महिंद्रा के साथ साझेदारी में है।
new-project-2022-07-27t145121059_1658913688.webp