पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को मिले 11 नए जज

in #punjab2 years ago

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 11 वकीलों को हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ दिलाई। हाईकोर्ट में अब जजों की संख्या 46 से बढ़कर 57 हो गई है। लंबे समय के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या का आंकड़ा 55 के पार पहुंचा है। मुख्य न्यायाधीश ने मंगलवार को 10:00 बजे निधी गुप्ता, संजय वशिष्ठ, त्रिभुवन दहिया, नामित कुमार, हरकेश मनुजा, अमन चौधरी, नरेश सिंह शेखावत, हर्ष बुंगर, जगमोहन बंसल, दीपक मनचंदा और आलोक जैन को शपथ दिलाई।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 वकीलों के नाम की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट की सहमति जताने के बाद यह नाम भारत सरकार के पास भेजे गए थे, जिनमें इन 11 नामों को मंजूरी मिली।
इन 11 जजों के शपथ लेने के बाद भी हाईकोर्ट में अभी जजों के 28 पद रिक्त हैं। हाईकोर्ट में जजों के 85 स्वीकृत पद है और इन 11 जजों के शपथ लेने के बाद वर्तमान में जजों की कुल संख्या 57 हो गई है।
punjab-haryana-hc-7.jpg

Sort:  

Sir/Ma'am please follow me and like my post.