पंजाब में रेत के दाम छू रहे हैं आसमान माेगा में 2500 की एक ट्राली 4000 रुपये में बिक रही है

in #punjab2 years ago

मोगा में इस समय रेत श्री आनंदपुर साहिब से आ रहा है। यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह में रेत की कीमतों में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। श्री आनंदपुर साहिब से आने वाले रेत की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है। जबकि 100 फीट की ट्राली की कीमत 4000 रुपये तक कालाबाजारी में वसूली जा रही है। सामान्य बाजार में रेत पूरी तरह से गायब हो चुका है।
रेत से जुड़े व्यवसायी जसवंत सिंह के अनुसार एक जुलाई से सभी खड्ड बंद होने के बाद जो पहले से स्टाक था वह करीब 15 दिन तक मार्केट में आता रहा। उसी रेट पर बिका भी लेकिन जैसे ही पहले से स्टोरेज खत्म हुआ तो कीमतें बढ़ने लगी क्योंकि श्री आनंदपुर साहिब से ही इस समय रेत आ रहा है जो काफी दूरी पर स्थित है। भाड़ा काफी महंगा है। इसी के चलते रेत की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
ret.jpg

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏