CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates: सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट का इंतजार जारी, यहां देखें जरूरी जानकारी

in #punjab2 years ago

CBSE Result, CBSE 10th Result 2022 at cbseresults.nic.in LIVE Updates: लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों को इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर 10वीं के नतीजे घोषित करने वाला है.
CBSE Board Result LIVE Updates
CBSE Result, CBSE 10th Result 2022 at cbseresults.nic.in LIVE Updates: सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 04 जुलाई 2022 को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) टर्म बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. सीबीएसई के अधिकारियों द्वारा आज किसी भी समय 10वीं के परिणाम 2022 जारी करने की तारीख और समय की घोषणा होने की उम्मीद है.

जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड पहले 10वीं के नतीजे (CBSE 10th Result 2022) घोषित करेगा. इसके बाद 12वीं के नतीजे (CBSE 12th Result 2022) घोषित किए जाएंगे.

CBSE Result Calculation Formula 2022 soon: Check Update

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 4 जुलाई 2022 को 10वीं क्लास के टर्म 2 या फाइनल रिजल्ट (CBSE Final Result 2022) जारी कर सकता है. वहीं, 12वीं क्लास के रिजल्ट 10 जुलाई या उसके बाद किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, सीबीएसई की ओर से अभी तक 10वीं या 12वीं रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट डेट का पिछला पैटर्न देखा जाए तो सीबीएसई रिजल्ट जारी करने से दो या तीन घंटे पहले ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करता है.

छात्र अभी से तैयार हो जाएं और अपना एडमिट कार्ड निकालकर अपने पास रख लें. क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर लिखी जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि आदि की जरूरत पड़ेगी. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें.

7:00 PM (2 घंटे पहले)
digilocker.gov.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई रिजल्ट
Posted by :- Aman Kumar
स्टेप 1: डिजिलॉकर ऐप पर या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें.
स्टेप 4: 'Central Board Of Secondary Education' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब 'CBSE 10th Result 2022' या 'CBSE 12th Result 2022' पास सर्टिफिकेट चुनें.
स्टेप 6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करें.
स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.

6:38 PM (3 घंटे पहले)
CBSE 10th Result: खत्म होने वाला है करीब 21 लाख छात्रों का इंतजार
Posted by :- Aman Kumar
सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कुल 2116209 छात्र उपस्थित हुए थे.

लड़कियों की कुल संख्या: 894993

लड़कों की कुल संख्या: 1221195

6:10 PM (3 घंटे पहले)
35 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
Posted by :- Aman Kumar
इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें लगभग 21 लाख से ज्यादा छात्र मैट्रिक के हैं जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 14,54,370 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.cbse_board_result_live_updates-sixteen_nine.jpgcbse_board_result_live_updates-sixteen_nine.jpg