पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा

in #punjab2 years ago

मोहाली -पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। बोर्ड के चेयरमैन प्रो. योगराज ने जूम मीटिंग के माध्यम से रिजल्ट घोषित किया। परिणाम 97.94 प्रतिशत रहा और पहले तीन स्थानों पर लड़कियां रहीं। नैंसी रानी और दिलप्रीत काैर ने 99.08 फीसदी अंक प्राप्त किए जबकि कोमलप्रीत काैर ने 98.77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

जो भी छात्र इस परीक्षा (PSEB Punjab Board 10th Exam 2022) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं।punjab-school-education-Punjab-School-Education-Board-released-10th-resultboard-released-10th-result-585x578.jpg

Sort:  

Vote power is low today, as soon as 100% power will increase, your news will be liked.Comment