सरकार से सवाल: जब प्रीपेड मीटर अच्छा है तो सरकारी कार्यालय, आवास में क्यों नहीं लग रहा!

in #punjab2 years ago

समस्तीपुर :- प्रीपेड मीटर में कई तरह की खामियां और जरूरत से ज्यादा बिल लेना सहित अनियमित बिजली सप्लाई से परेशान होकर अब शहर के आम लोग गोलबंद होने लगे हैं। भाकपा माले नेता बंदना सिंह ने बताया कि एडवांस बिल लेकर चार्ज के नाम पर मनमाना रुपए काटा जा रहा है।प्रीपेड मीटर में निजी कंपनी का सीम लगाकर जनता से एडवांस बिल लेकर सरकार मनमाफिक तौर पर विद्युत उपभोक्ताओं को लूट रही है। स्थानीय स्तर पर तत्काल शिकायत करने और न ही शिकायत सुधार की व्यवस्था है। यदि शाॅर्ट सर्किट से किसी उपभोक्ता का लोड 5 केवीए हो जाता है तो उस हिसाब से बिल ऑटो बन जाता है और उपभोक्ताओं का विद्युत कट जाता है।फिर उठा हुआ बिल जब तक उपभोक्ता जमा नहीं करेंगे तब तक विधुत आपूर्ति शुरू नहीं होगा। इस योजना से लाखों दलित- गरीब परिवार विद्युत से वंचित हो जाएंगे। प्रीपेड मीटर योजना भाजपा द्वारा लाया गया पूरी तरह से लूट योजना है। प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगे अन्यथा भाकपा 54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krufSUMDBPC71Jf97K83xnb8z1VoADVWQZoHcnTULG3bW8uZ3io8UgfBigNcQKvy7hRhPcRJSaZ5Z5Y7W1kwd6KcwLoCwYia.jpeg