PU चंडीगढ़ में No Parking Zone, कैंपस में स्टूडेंट्स नहीं ला सकेंगे अपने वाहन

in #punjab2 years ago

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (PU Chandigarh) कैंपस को व्हीकल फ्री जोन बनाने के लिए नए सिरे से तैयारी शुरू हो गई है। पीयू प्रशासन ने अगस्त सितंबर में नए एकेडमिक सत्र में हास्टल में आने वाले स्टूडेंट्स के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। कैंपस में अब पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले हास्टलर को पीयू कैंपस में चार पहिया वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी।
इस संबंध में सभी हास्टल वार्डन को निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी हास्टल वार्डन इस बारे में सुनिश्चित करेंगे कि हास्टल में दाखिला लेने वाले पहले वर्ष के स्टूडेंट के पास गाड़ी या अन्य बड़ा वाहन नहीं होना चाहिए। पीयू कुलपति प्रो. राजकुमार की ओर से पीयू कैंपस की सड़कों के आसपास नो व्हीकल जोन बनाने की तैयारियों को लेकर सभी हास्टल वार्डन के साथ अहम बैठक की गई है। इसमें हास्टल वार्डन को स्पष्ट किया गया है कि किसी भी हास्टल के सामने मुख्य सड़क या साइड फुटपाथ पर किसी भी स्टूडेंट की गाड़ी पार्क नहीं मिलनी चाहिए। इस मामले को लेकर सभी हास्टल वार्डन की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है।