मध्यप्रदेश में लंपी वायरस से हड़कंप, एक दर्जन से ज्यादा गायों में मिले लक्षण

in #punjab2 years ago

मध्यप्रदेश के रतलाम में गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गई है। जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के सेमलिया और बरबोदना के आसपास के गांवों में गाय के शरीर पर छोटी गठानें बनने के बाद घाव में बदल गए। फिलहाल पशु चिकित्सा विभाग ने गायों में लंपी वायरस की पुष्टि नहीं की है। विभाग ने लक्षण वाले पशुओं के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। पशुओं को आइसोलेट कर उनके उपचार की बात कही है।
लंपी वायरस को ऐसे पहचाने
पशु चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार लंपी वायरस की चपेट में आने पर पशु को बुखार आ जाता है। आंख एवं नाक से स्राव, मुंह से लार निकलती है, शरीर में गांठों जैसे नरम छाले पड़ जाते हैं। पशु दूध देना बंद कल देता है। गर्दन और सिर के पास गाठें दिखाई देती हैं। बीमारी पशुओं से मनुष्यों में नहीं फैलती है।