CTET 2022,सीबीएसई दिसंबर में करवाएगा परीक्षा

in #punjab2 years ago

इस साल सीटीईटी परीक्षा आनलाइन मोड में होगी और यह परीक्षा का 16वां एडिशन होगा। सीटीईटी देशभर में बीस भाषाओं में होगा और 135 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा। परीक्षा डेढ़ सौ मिनटस यानि ढाई घंटे की होगी। परीक्षा के संबंध में अधिक ब्योरा सीबीएसई की ओर से कुछ ही समय में जारी किया जाएगा।
सीटीईटी में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर कक्षा पहली से पांचवीं और दूसरा पेपर कक्षा छठी से आठवीं के शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए होता है। जनरल कैटेगरी के लिए एक पेपर के लिए फीस 1000 रुपये तथा दोनों पेपर्स के लिए फीस 1200 रुपये तथा एससी एसटी कैटेगरी के लिए एक पेपर की फीस 500 रुपये तथा दोनों पेपर्स के लिए फीस 600 रुपये है।