हिमाचल में मॉनसूनः किन्नौर-सैंज में पागलनाले में बाढ़, धर्मशाला में 24 घंटे में 227MM बारिश

in #punjab2 years ago

लाहौल पुलिस के अनुसार, लेह मनाली हाईवे अभी खुला है. मौसम विभाग ने सोमवार से आगामी 15 जुलाई तक भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचलल सरकार की ओर से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से भी लोगों को परहेज करने को कहा गया है.

हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश ने खूब तबाही मचाई है. बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद 91 सड़कें और 67 विद्युत ट्रांसफार्मर (DTR) बंद पड़े हैं. जल शक्ति विभाग की 32 पेयजल योजनाएं भी बारिश की वजह से प्रभावित हैं. चंबा और सिरमौर जिले में जन जीवन पर ज्यादा असर पड़ा है.

कुल्लू में सैंज घाटी में पागलनाले में सैलाब आने से वाहनों की आवाजाही थम गई है. वहीं, किन्नौर में भी पागलनाले में मलबा आने से एक गाड़ी फंस गई, जिसे बाद में सेना के जवानों ने निकाला.IMG_20220709_133746.jpg