नवजात को मां का पहला गाढ़ा दूध पिलाने से बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है

in #punjab2 years ago

लायंस क्लब ग्रेटर संगरूर की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत सरकारी कन्या सीसे. स्कूल संगरूर में सेमिनार करवाया। सेमिनार में बच्चों के माहिर डॉ. वीके अहू जा ने प्रवक्ता के तौर पर शिरकत की। इस दौरान डॉ. वीके अहू जा ने कहा कि मां का पहला गाढ़ा दूध अति पौष्टिक होता है जिसे क्लस्टर कहा जाता है, यदि बच्चे को पिलाया जाए तो उसमें बीमारियों से लड़ने की समर्थ बढ़ जाती है।2sangroor-pullout-pg1-0_1659464673.jpgउन्होंने कहा कि साधारण डिलीवरी के एक घंटे और सिजेरियन डिलीवरी के चार घंटे के अंदर बच्चे को मां का दूध पिलाना अति जरूरी है। इस मौके पर क्लब प्रधान डॉ. परमजीत सिंह व प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. सुरिंदर जैन ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रिंसिपल इंदू सिमका ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। मौके पर जगन नाथ गोयल, विनोद कुमार, संतोष गर्ग, रविंदर गुप्ता, पूनम गर्ग, प्रो. अजय गोयल, डॉ. चमन सिदाना आदि मौजूद थे।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏