पंजाब में जीत के बाद "आप" ने हरियाणा के लिए शुरू की तैयारी

in #punjab3 years ago

NEWS DESK : WORTHEUM: PUBLISHED BY, VAASUDEVKRISHNA,15 Mar 2022
punjab.webp
पंजाब में जीते के बाद रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

पंजाब विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में एंट्री की पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि, राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं लेकिन पार्टी ने यहां अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है.

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यालय ख़ोलने से लेकर बूथ स्तर पर पार्टी काडर तैयार करने तक, आम आदमी पार्टी अगले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है.

इसी कड़ी में हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को पार्टी में शामिल करने की अटकलें एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी हैं. अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आम आदीमी पार्टी इससे पहले दो बार अशोख खेमका को अपने पाले में लाने की कोशिश कर चुकी है.

अपने 30 साल लंबे करियर में 54 बार ट्रांसफर झेलने वाले, 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त होंगे.