एकमुश्त नहीं एक-एक मरीज का पैसा देगी पंजाब सरकार

in #punjab2 years ago

पंजाब सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत चंडीगढ़ के अस्पतालों की बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त के बजाय मरीजों की सूची के आधार पर करेगी। इस वजह से दूसरे चरण के बकाया भुगतान की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हो सकी है।
पंजाब सरकार ने यूटी प्रशासन के साथ पीजीआई से पंजाब के मरीजों की सूची मांगी है ताकि एक-एक मरीज के इलाज पर आए खर्च का भुगतान किया जा सके। पीजीआई व अन्य अस्पताल दूसरी किस्त की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं इस प्रक्रिया के बाद भुगतान की रफ्तार आगे बढ़ेगी और मिलने वाली राशि भी किस्तों में बंट जाएगी।
बता दें कि पीजीआई समेत यूटी प्रशासन के अस्पतालों का करोड़ों रुपये पंजाब पर बकाया होने के कारण पिछले दिनों वहां के मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने एक बार में 100 करोड़ जारी किए थे जिसमें से चंडीगढ़ को भी कुछ बकाया भुगतान हुआ था। इसकी अगली किस्त 15 दिनों बाद जारी होनी थी लेकिन अब सूचना मिली है कि पंजाब ने मरीजों की सूची मांगी है जिसके आधार पर भुगतान किया जाएगा। cm maan.jpg