चंडीगढ़ में बढ़ा HFMD का खतरा, एक और बच्चे में मिले लक्षण

in #punjab2 years ago

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में छोटे बच्चों में हैंड, फुट एंड माउथ की बीमारी (HFMD) का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। शहर के स्कूलों में छोटे बच्चों में बीमारी के लक्षण मिल रहे हैं। छोटे बच्चों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है।
बता दें बीते बुधवार को शहर के सेक्टर-26 स्थित प्राइवेट स्कूल में पांच साल से कम उम्र के बच्चे में हाथ, पैर और मुंह (एचएफएमडी) के जरिए फैलने वाले संक्रमण के पहला मामला सामने आया। वीरवार को इस बच्चे के सैंपल लेकर जांच की गई तो उसमें एचएफएमडी की पुष्टि हुई। वहीं वीरवार को शहर के एक अन्य निजी स्कूल में भी एक बच्चा एचएफएमडी ग्रस्त मिला है, जिसके बाद स्कूल में सभी छोटी कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। एलकेजी से सेकंड क्लास तक के बच्चों की आनलाइन क्लासेस शुरू की गई हैं। वहीं स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को घरों में अपने बच्चों पर नजर रखने को कहा है। बच्चों में इस बीमारी के कोई भी लक्षण दिखने पर डाक्टर की सलाह लें।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏