कई मौकों पर बिना टेलीप्रॉम्पटर पीएम मोदी का लगातार 90 मिनट का भाषण

in #punjab2 years ago

नई दिल्ली. इस बार देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दिल को छू लेने वाला भाषण दिया. दिलचस्प बात यह है कि इस बार उन्होंने कई मौकों पर टेलीप्रॉम्पटर का सहारा नहीं लिया और नोट्स की मदद से लगातार करीब 83 मिनट तक भाषण दिया. टेलीप्रॉम्पटर में भाषण लिखा रहता है जिसे पढ़ना होता है. लेकिन पीएम मोदी ने इस बार टेलीप्रॉम्पटर का सहारा नहीं लिया. हालांकि वे आमतौर पर बिना किसी मदद के धारा प्रवाह भाषण देते हैं.
लाल किले से लगातार नौंवी बार संबोधित किया
पीएम मोदी ने लाल किले से देश को लगातार नौंवी बार संबोधित किया है. लाल किले की प्राचीर से उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले मनाई जा रही आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को बधाई देते हुए अपना संबोधन शुरू करते ही टेलीप्रॉम्प्टर को दरकिनार कर दिया. लगभग 83 मिनट तक चले दिल को छू लेने वाले अपने भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने भारत की क्षमताओं, एकता की ताकत की आवश्यकता, महिलाओं का सम्मान करने और देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की सराहना की.93565548.webp