चीनी के निर्यात से बनेगी बात, वरना बिगड़ेंगे हालात, ISMA ने की सरकार से ये मांग

in #punjab2 years ago

vM1pGHgNcyCbee5hzZJ1AbCgWR7R6asEs5H4KUfm8Dffb8iPmjY2voRayTBNWBHBpV33odswLCDAuGWSQ2UZUCAVoJN6bFyqgpcSFujGVtgp9iBFoLvUxbVboBhQd9cpbehuv1t.jpegइंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने खाद्य सचिव से मिलों को अतिरिक्त 10 लाख टन चीनी के निर्यात (Sugar Export) करने की अनुमति देने का आग्रह किया है. इस सीजन (अक्टूबर 2021-सितंबर 2022) में निर्यात ही कच्ची चीनी (Raw Sugar) के लिए एकमात्र बेहतर विकल्प बचा है. ISMA के अध्यक्ष आदित्य झुनझुनवाला ने शुक्रवार को खाद्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि आप जानते होंगे कि निर्यात के लिए कच्ची चीनी के उत्पादन की योजना निर्यात अनुबंधों (Sugar Export Contract) के आधार पर एडवांस में ही कर ली जाती है. तय अनुबंध के अनुसार चीनी के निर्यात के लिए आदेश जारी किया जा चुका है. लेकिन अभी भी बड़ी मात्रा में मिलों के पास कच्ची चीनी पड़ी है.