चीन को जो उकसाएगा....सज़ा पाएगा", विदेश मंत्री Wang Yi ने दी खुलेआम धमकी

in #punjab2 years ago

चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने बुधवार को शपथ लेते हुए कहा है कि जो भी चीन (China) को उकसाएगा उसे सजा दी जाएगी. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा से भड़के चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है वांय यी ने पनोम पेन्ह (Phnom Penh)में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशनन, आसियान (ASEAN) नेताओं की मीटिंग के इतर कहा, "यह पूरा ढोंग है. अमेरिका कथित 'लोकतंत्र' की आड़ में चीन की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है. चीन को चोट पहुंचाने वालों को सज़ा दी जाएगी"
ताइवान (Taiwan) में अमेरिकी नेता नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पहुंचने के बाद गुस्साए चीन (China) ने पहले ही पलटवार शुरू कर दिया है. स्वशासित ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है. नैन्सी पेलोसी के ताइवान पहुंचे के मिनटों बाद ही चीन ने ताइवान को घेर कर लाइव-फायर मिलिट्री ड्रिल (Live Fire Military Drill) करने की घोषणा की और ताइवान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं.IMG_20220803_151238.jpg