चेहरे की स्किन को टाइट कैसे करें, इन टिप्‍स से कसेगी लटकती त्‍वचा, मिलेगी Firm, Tight Skin

in #punjab2 years ago

बढ़ती उम्र (Skin Ageing) के साथ ही साथ इसके कई लक्षण भी दिखने लगते हैं. सेहत के साथ ही हमारी स्किन पर एजिंग के मार्क साफ तौर पर दिखना शुरू हो जाते हैं. हालांकि हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन खूबसूरत और जवां (Young Skin) बनी रहे, लेकिन कई बार बढ़ती उम्र की वजह से ऐसा होना मुश्किल हो जाता है. बढ़ती उम्र के साथ स्किन का ढीला पड़ना (Loose Skin) आम समस्या है. ऐसे में हम इस लेख के जरिए आज कुछ ऐसे टिप्स (Skincare Tips) शेयर कर रहे हैं जिन्हें अपना कर नेचुरल तरीके (Natural Remedies For Firm, Tight Skin) से स्किन में खिंचाव लाया जा सकता है. स्किन टाइट (Skin Tight) करने के लिए क्या लगाना है और अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करना है, अलग-अलग प्वाइंट्स के जरिए यहां समझिए.
स्किन टाइट करने के लिए कौन सा फेशियल करें?
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर के ढीली स्किन का इलाज किया जा सकता है. यह डेड स्किन निकालने के साथ ही गहराई से स्किन की सफाई करती है. मुल्तानी मिट्टी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने का भी काम करती है. स्किन को टाइट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है. आप नेचुरल तरीके से स्किन का ढीलापन दूर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप बादाम के तेल से चेहरे की मालिश करें, फिर मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं.
ऐसे तैयार करें फेस पैक (Best skin tightening face pack at home)
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
अब इस मिश्रण को अपनी स्किन पर अच्छे से लगाएं और सूख जाने पर धो लें. IMG_20220617_211019.jpg