20 राज्यों में 13 अक्टूबर तक भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, यहाँ पर फटाफट जाने अपने शहेर का मसौम

in #punjab2 years ago

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल उड़ीसा झारखंड मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अलावा हरियाणा के कुछ हिस्से में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही गरज चमक और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि दिल्ली और एनसीआर में 9 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा एक येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ हिस्सों में बूंदाबादी देखने को मिल सकती है। मानसून के अंतिम दिनों में अच्छी खासी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। तापमान में तीन से चार फीसद की गिरावट से मौसम सुहावना बना रहेगा। राजधानी दिल्ली में शाम तक ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना बना रहेगा। हालांकि 22 अक्टूबर के बादल के मौसम में बड़े बदलाव नजर आएंगे।2dk2RRM2dZ8gPSQXD26P2CmTN76fEsoTNrM9gNyj1x4xqzEmsyxu8ec6923dVucNBB32mubxvxDidJzj9GpBkMEvG1mMkmXafpqY6MYUxokHs5bWyoYZrKaUjcyZXnwAG3DET3orog38FXyq5cxeQrF6NRqPe7EdfRA3amgN5L.jpeg