घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग वाहन में करने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान

in #punjab2 years ago

अभियान चलाकर गैस सिलेण्डरो का उपयोग करने वाले वाहन मालिको के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेःकमल नयन सिंह

हरदोई: जिला पूर्ती अधिकारी कमल नयन सिंह ने उपसंभागीय परिवहन अधिकारी को सूचित करते हुये कहा है कि संज्ञान मे आया है कि हरदोई में 14.2 किलोग्राम की घरेलू सिलेण्डरों का इस्तेमाल वाहनों एवं व्यवसायिक स्थानों में हो रहा है जिसके फलस्वरूप विस्फोट होने की आशंका और सरकार को करोड़ों रूपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध मे उन्होनें शासन की ओर से जारी अधिसूचनाओं का हवाला देते हुये बताया है कि केन्द्रीय या राज सरकार का कोई राजपत्रित अधिकारी जो निरीक्षक की रैंक से नीचे का न हो और जिसे यथास्थिति केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार द्वारा साधारण अथवा विशेष आदेश द्वारा सम्यक रूप से प्राधिकृत किया गया हो या केन्द्रीय सरकार प्राधिकृत सरकारी तेल कम्पनी का कोई अधिकारी जो विकय अधिकारी से नीचे रैंक का न हो इस आदेश या इसके अधीन गये किसी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने की दृष्टि से किसी ऐसे जलयान या यान को रोक सकेगा और उसकी तलाशी ले सकेगा जो कि किसी पेट्रोलियम उत्पाद के परिवहन, भण्डारण के लिये उपयोग किया गया है या उपयोग किये जाने सक्षम है किसी स्थान में प्रवेश कर सकेगा और उसकी तलाशी ले सकेगा । द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस के ऐसे स्टाक आधान और/या उपस्कर जैसे सिलेण्डर, गैस सिलेण्डर वाल्व दाब रैगुलेटर सील सहित अधिग्रहण कर करेगा, जिसकी बाबत उसके पास यह विश्वास करने के कारण है कि इस आदेश का उल्लेख किया गया है, किया जा रहा है या किया जाने वाला है। सरकारी तेल कम्पनी के विक्रय अधिकारी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन नियुक्त वितरको और/या उसके रजिस्ट्रीकृत उपभोक्ता द्वारा इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये प्राधिकृत किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा है कि उपसंभागीय परिवहन अधिकारी निजी वाहनों तथा ऑटोरिक्शा आदि में घरेलू गैस सिलेण्डरो के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु टीम गठित कर वाहनों के चेकिंग का अभियान चलाकर गैस सिलेण्डरो का उपयोग करने वाले वाहन मालिको के विरूद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियम) आदेश, 2000 के अन्तर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।qjrE4yyfw5pJD9LKQ1BG4MMyhHQivjEWTHc9Ahrh5uyQfwSAf8GLmhxYH1yi91aUv5ssWsGsbqAxKPknvNPN62Adiz7aR5hXM8DL5NuXk9GZD6jsNWZi3maW.jpeg