IT सेक्टर में 5 नई फील्ड में मिलेंगे नए मौके

in #punjab2 years ago

सबसे पहले मेरा आपसे सवाल - क्या आपने ‘AI’, ‘मशीन लर्निंग’, ‘डीप लर्निंग’, ‘वेब 3.0’, ‘मेटा वर्स’ सुना है? अगर हां, तो बधाई, आप एक जागरूक इंसान हैं जो अपने आस-पास के बदलाव को देख पा रहा है।
हर दस साल में टोटल चेंज
जिस IT और कम्प्यूटर्स फील्ड को हम 1990 के दशक में जानते थे, वो 2000 के दशक में वैसी नहीं रही - सब बदल गया
2010 के दशक में 2000 के दशक के सारे नियम और टेक्नोलॉजी बदल गईं
और अब 2020 के दशक में एक बिलकुल नई दुनिया बन रही है!
आज हम देखेंगे क्या नया हो रहा है, और आपके लिए चान्सेस क्या बन रहे हैं।
प्रसिद्ध विचारक अल्बर्ट आइंस्टीन ने क्या कहा था - ‘कंप्यूटर बहुत तेज, सटीक और बेवकूफ हैं। मनुष्य बहुत धीमा, असटीक और प्रतिभाशाली है। एक साथ वे कल्पना से परे शक्तिशाली हैं।’ अगर आज आइंस्टीन जिंदा होते, तो मुस्कुरा कर कहते ‘देखो अब दोनों का मर्जर हो रहा है!’

  1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: AI यानी कृत्रिम मेधा। फेमस कंप्यूटर कोडिंग लैंग्वेज ऐल्गॉल डेवलप करने वाले और ट्यूरिंग अवार्ड 1966 के विजेता एलन पर्लिस के अनुसार ‘कृत्रिम मेधा में बिताया गया एक वर्ष भगवान में विश्वास करने के लिए पर्याप्त है।’ AI मशीनों, खासतौर से कंप्यूटर सिस्टम द्वारा ह्यूमन वर्किंग की नकल होती है। AI के स्पेशल एप्लिकेशन्स में एक्सपर्ट सिस्टम्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और स्पीच रिकॉग्निशन और मशीन विजन शामिल हैं।

AI से चैटबॉट बनते हैं जो आज बड़ी फाइनेंस और बैंकिंग कंपनियां अपने कस्टमर के सवालों को सॉल्व करने के लिए यूज करती हैं।