लालकिला हिंसा में ट्रांसपोर्ट मंत्री पर बवाल

in #punjab2 years ago

पिछले साल 26 जनवरी को लाल किला हिंसा के वक्त पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर की मौजूदगी पर बवाल बढ़ गया है। कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुखजिंदर रंधावा ने राघव चड्‌ढा के बयान पर आम आदमी पार्टी (AAP) को घेर लिया है।
रंधावा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP का दोगलापन स्पष्ट है। सुपर सीएम राघव चड्‌ढा ने दीप सिद्धू को एंटी नेशनल कहा था। उनके ही मंत्री के साथ दीप सिद्धू ने लाल किले पर केसरी झंडा लगाया था। पार्टी का फाइनल स्टैंड क्या है?। पब्लिक और हम यह जानना चाहते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी सांसद राघव चड्‌ढा की प्रतिक्रिया नहीं आई है।पंजाब भाजपा ने ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर को बर्खास्त करने की मांग की। भाजपा नेता जीवन गुप्ता ने मांग की कि राष्ट्रीय झंडे का अपमान करने वाले लालजीत भुलर को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान तुरंत मंत्री के पद से बर्खास्त करें।