हरियाणा में अलर्ट, कड़ी सुरक्षा में होंगे कार्यक्रम

in #punjab2 years ago

स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर में होने वाले समारोह पुलिस की कड़े सुरक्षा घेरे में होंगे। झंडा फहराने वाले वीवीआईपी और वीआईपी सदस्यों की विशेष सुरक्षा होगी। उधर, पड़ोसी राज्यों की सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई है। साथ ही जिलों में भी पुलिस चौक चौराहों पर जांच कर रही है।
खुफिया विभाग के साथ साथ साइबर सेल और एसटीएम की टीमें लगातार संदिग्धों पर नजर रख रही हैं। हरियाणा में पहली बार सभी सांसद और विधायक भी जिला और उपमंडल स्तर पर झंडा फहराएंगे। हरियाणा सरकार ने सभी 90 विधायकों के साथ साथ 10 सांसदों और राज्यसभा सांसदों को भी झंडा फहराहने के लिए अधिकृत किया है।
इससे पहले उपमंडल स्तर पर एसडीएम तिरंगा फहराते थे और केवल माननीयों को कार्यक्रमों में बुलाया जाता था। इस बार सरकार ने इस परंपरा को बदला है। पिछले दिनों विधायकों को मिली धमकी और चार अगस्त को अंबाला में आरडीएक्स मिलने की घटनाओं के चलते हरियाणा पुलिस अलर्ट है। आतंकी संगठनों के गुर्गे भी स्पेशल टास्क फोर्स के राडार पर हैं।