Norway Chess Tournament

in #punjab2 years ago

शतरंज में भारत को मिली खुशखबरी, 16 साल के इस प्लेयर ने जीता नॉर्वे ओपन चेस खिताब
R Praggnanandhaa: भारत को शतरंज में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर (GM) आर प्रज्ञानानंद नॉर्वे शतरंज ग्रुप ए ओपन शतरंज टूर्नामेंट के नौ दौर के मुकाबले में 7.5 अंकों के साथ विजेता बने. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार खेल दिखाया. आर प्रज्ञानानंद पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारे.

प्रज्ञानानंद ने हासिल की जीत
शीर्ष वरीयता प्राप्त 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर (GM) आर प्रज्ञानानंद ने शानदार लय को जारी रखते हुए पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रहे. उन्होंने शुक्रवार की देर रात साथी भारतीय इंटरनेशनल मास्टर (आईएम) वी प्रणीत पर जीत के सांथ टूर्नामेंट का अंत किया. प्रज्ञानानंद (ईएलओ 2642) दूसरे स्थान पर काबिज आईएम मार्सेल एफ्रोइम्स्की (इजराइल) और आईएम जंग मिन सेओ (स्वीडन) से एक अंक आगे रहे. praga-1-1200x900.jpg