LIC Share

in #punjab2 years ago

एलआईसी के शेयरों को आखिर क्या हुआ? जोरदार गिरावट के बीच घटकर यहां पहुंची कंपनी की वैल्यू
शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से अब तक एलआईसी के शेयरों में जारी लगातार गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप और भी घटकर पांच लाख करोड़ रुपये के नीचे पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 4.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था।
देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में लिस्टिंग के बाद जो गिरावट शुरू हुई, वह अब भी बदस्तूर जारी है। सप्ताह के पहले दिन कंपनी के शेयर नए आल टाइम लो पर पहुंच गए। गौरतलब है कि एलआईसी के शेयर का अपर प्राइस बैंड 949 रुपये था, जिससे ये काफी अधिक टूट चुके हैं। lic-new_1644666469.jpeg